महबूबा मुफ्ती पर जमकर बरसे उमर अब्दुल्ला,कहा-सभी ने हमारे घोषणा पत्र की है नकल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर कांग्रेस और एनसी उनके एजेंडों को माने तो वो बिना शर्त गठबंधन करने को तैयार हैं. इस पर एनसी नेता उमर अब्दुल्ला ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हमारा सारा एजेंडा आपके घोषणापत्र में है, हमारे और आपके एजेंडे में कोई अंतर नहीं है, तो आपको अब अपने उम्मीदवारों का नाम वापस ले लेना चाहिए. उमर अब्दुल्ला ने महबूबा को घेरते हुए उनके नहले पर दहला मार दिया है. मूहबूबा को उन्हीं के दांव में फंसाने की कोशिश की है.पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को अपनी घोषणा पत्र जारी करते हुए एनसी और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर बात की थी. मुफ्ती ने कहा था कि अगर कांग्रेस और एनसी उनके एजेंडों को मान लेंगे तो उन्हें गठबंधन करने में कोई परेशानी नहीं होगी. हमारी प्राथमिकता जम्मू- कश्मीर में काफी समय से चल रही घटनाओं का स्थाई समाधान करना है. इसके साथ ही महबूबा ने कहा था कि अगर हमारे एजेंडो को दोनों पार्टियां मानती हैं तो हम बिना शर्त के गठबंधन को तैयार हैं, हमें सीट पाने की कोई होड़ नहीं है.इसी को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने पलटवार किया है।
उन्होंने बिना नाम लिए महबूबा मुफ्ती पर निशाना साधा है. एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा,”सभी ने हमारे घोषणापत्र की नकल की है. हमने 200 यूनिट बिजली की बात की, उन्होंने भी किया. हमने एक लाख नौकरियों की बात की, उन्होंने भी किया. हमने बंद सड़कों को फिर से खोलने की बात की, यह भी उनके घोषणापत्र में है. हमने खुली बातचीत की बात की, यह भी उनके घोषणापत्र में है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र में जो कुछ भी है, वह उनके घोषणापत्र में भी मौजूद है. उन्होंने कहा कि अगर एनसी और कांग्रेस उनके घोषणापत्र से सहमत हैं, तो वे अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगे. अब जब हमारा सारा एजेंडा आपके घोषणापत्र में है, हमारे एजेंडे में कोई अंतर नहीं है, तो आपको अपने उम्मीदवारों को चुनाव से हटा देना चाहिए।