जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए ली जाएगी अब नई तकनीक की मदद,नोटों की सीरीज को पहचानेगी सार्टिंग मशीन

 जाली नोटों पर अंकुश लगाने के लिए ली जाएगी अब नई तकनीक की मदद,नोटों की सीरीज को पहचानेगी सार्टिंग मशीन
Sharing Is Caring:

जाली नोटों की धरपकड़ में तकनीकी की ज्यादा मदद ली जाएगी। इसके लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नोट सार्टिंग मशीनों (एनएसएम) को और प्रभावी बनाने की तैयारी की है। अब एनएसएम न केवल जाली और असली नोटों की पहचान करेगी बल्कि कटे-फटे व संदिग्ध नोटों को भी पकड़ लेगी। इसके अलावा मशीन करेंसी को सीरीज के आधार पर जांच लेगी और गलत सीरीज वाले नोट को अलग कर देगी। इस संबंध में गठित कमेटी ने एनएसएम में संशोधन को लेकर सिफारिशें की थीं, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। एनएसएम नई कसौटी पर खरी उतरती है या नहीं, इसकी जिम्मेदारी भारतीय मानक ब्यूरो की है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post