अब शिक्षकों को जल्दी नहीं मिलेगी छुट्टी,केके पाठक ने डीएम और डीडीसी को भेजा पत्र

 अब शिक्षकों को जल्दी नहीं मिलेगी छुट्टी,केके पाठक ने डीएम और डीडीसी को भेजा पत्र
Sharing Is Caring:

अब एक साथ अधिक से अधिक स्कूल के 10 फीसद शिक्षकों को ही छुट्टी मिल सकेगी. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इसको लेकर सभी जिलों को आदेश जारी किया है. केके पाठक ने जिलों को निर्देश दिया है कि शिक्षकों के छुट्टी लेने की मनोवृत्ति पर रोक लगाएं और एक साथ स्कूल में 10 प्रतिशत से अधिक शिक्षकों की छुट्टी नहीं दी जाए, इसे सुनिश्चत करें.एसीएस केके पाठक ने सभी डीएम और डीडीसी को आवश्यक पहल करने के लिए पत्र लिखा है. पत्र में केके पाठक ने कहा है कि 1 फरवरी से बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू होनी हैं. ऐसे में आवश्यक है कि सभी शिक्षक बच्चों को ठीक से पढ़ाएं और शिक्षकों की उपस्थिति स्कूलों में बेहतर हो।

IMG 20240102 WA0028

शिक्षकों पर सख्त अनुशासन बनाए रखने की आवश्यकता है. पाठक ने कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित करीब 50 शिक्षक योगदान देने के बाद भगोड़े हो गए हैं. ऐसे भगोड़े शिक्षकों को सस्पेंड करते हुए, उनपर विभागीय कार्रवाई शुरू करें.केके पाठक ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक स्कूलों में विशेष कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. इसका काफी फायदा मिल रहा है, अभिभावक भी इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. ऐसे में यह आवश्यक है कि शिक्षकों की छुट्टियों पर नियंत्रण हो. उन्होंने नेशनल कॉरिकुलम फ्रेमवर्क फॉर स्कूल एजुकेशन 2023 की चर्चा की है और पूरी रिपोर्ट भी जिलों को भेजी है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post