पूर्वोत्तर जल रहा,जवान शहीद हो रहे,PM आज प्रचारमंत्री बन गए-CM बघेल का हमला
कर्नाटक में चुनाव प्रचार जोरों पर हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी राज्य में हुए भ्रष्टाचार और विकास के मुद्दे से कोसों दूर हैं। सिर्फ धर्म के नाम पर जनात को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। मणिपुर में हालात गंभीर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी के नेता कर्नाटक में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इन सभी मुद्दों को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधा है।वही बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरु में मेगा रोड शो कर रहे हैं. रोड शो के दौरान पीएम 26 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे और यह रोड शो 8 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगा. रोड शो के दौरान एक शख्स बजरंग बली के भेष में नजर आया था. वहीं सड़क के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं और मोदी-मोदी के नारे लगाते हुए फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया था।वही आपको बतातें चले कि सीएम भूपेश बघेल ने जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, बजरंग बली हम सबके हैं, सबके आराध्य हैं। कर्नाटक में जितने मंदिर हनुमान जी के हैं, मैं नहीं समझता कि यहां किसी और देवी-देवता के मिलेंगे यहां। यह सिर्फ राम के नाम पर वोट मांगेते हैं और हमारी पार्टी वो चाहती है जो महात्मा गांधी ने कहा, राम राज्य होना चाहिए। हमारी पार्टी उस दिशा में चल रह है। यह लोग गाय के नाम पर वोट मांगते हैं, लेकिन यह लोग गाय की सेवा नहीं करते हैं।