सोनिया गांधी जी आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी,शेट्टार का प्रचार करने पर ओवैसी का हमला

 सोनिया गांधी जी आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी,शेट्टार का प्रचार करने पर ओवैसी का हमला
Sharing Is Caring:

कर्नाटक चुनाव में 10 मई को वोटिंग होने वाली हैं. आठ मई की शाम प्रचार थम जाएगा. इस लिए अब पार्टियों के पास लगभग 24 घंटे ही बचे हैं. ऐसे में कोई भी नेता कसर नहीं छोड़ रहे है। पीएम मोदी तीन दिनों से कर्नाटक दौरे पर ही हैं. आज उनका रोड शो हुआ है. शाम तक वो कुछ रैलियों को संबोधित करेंगे. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तीन साल बाद चुनाव प्रचार में उतरीं है.सोनिया गांधी आखिरी बार 2019 दिसंबर में रामलीला मैदान में रैली की थी. sonia gandhi retirement statement meaning close congress leader told 1677325685इसके बाद जितने भी राज्यों में चुनाव हुए सोनिया ने कहीं भी रैली या रोड शो नहीं किया था. वही सोनिया गांधी का जगदीश शेट्टार को जिताने के लिए वोट मांग रही थी. ये बात एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को नागवार गुजरी है.karnatak 780x470 1उन्होंने सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि की आपसे यह उम्मीद नहीं किया था।दरअसल बता दें कि कर्नाटक के भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जगदीश शेट्टार को पार्टी ने इस बार टिकट तक नहीं दिया था.ऐसे में गुस्साकर उन्होंने कांग्रेस जॉइन कर ली थी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post