लालू यादव को नित्यानंद राय ने दिया चैलेंज,कहा-तेजप्रताप हो या तेजस्वी उजियारपुर से हराकर दिखाएं हमें

 लालू यादव को नित्यानंद राय ने दिया चैलेंज,कहा-तेजप्रताप हो या तेजस्वी उजियारपुर से हराकर दिखाएं हमें
Sharing Is Caring:

गोवर्धन पूजा के मौके पर मंगलवार (14 नवंबर) को पटना के इस्कॉन मंदिर पहुंचे एक कार्यक्रम में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय पर जमकर हमला किया था. कई आरोप लगाए थे. यहां तक कह दिया था कि अगर वे तेज प्रताप को खड़ा कर दें नित्यानंद राय की जमानत जब्त हो जाएगी. अब नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद यादव के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है।आज मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने बड़ा बयान दिया।नित्यानंद राय ने कहा कि तेज प्रताप यादव हों चाहे तेजस्वी यादव या उनके परिवार का कोई भी सदस्य हो वह आए और उजियारपुर लोकसभा से चुनाव लड़े।

IMG 20231115 WA0026

अगर मैं पराजित हो गया तो मैं चुनावी राजनीति से संन्यास लेकर सिर्फ भारतीय जनता पार्टी का छोटा कार्यकर्ता बनकर बूथ स्तर तक सेवा करूंगा. अगर वह हार गए तो उन्हें बिहार की राजनीति से संन्यास लेना पड़ेगा. नित्यानंद राय ने विनती करते हुए कहा कि उनकी चुनौती को लालू यादव स्वीकार करें।लालू प्रसाद यादव ने नित्यानंद राय पर गाय-भैंस कटवाने का आरोप लगाया था. इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि यह सफेद झूठ है. लालू के बेटे हैं तेजस्वी यादव. विधायक हैं. राघोपुर के किसी भी पवित्र गांव में आएं गंगा के तट पर मैं उनको साबित करुंगा कि कौन गो रक्षक है, कौन गो सेवक है और कौन तुष्टिकरण की राजनीति करके कसाईखाना खुलवा रहा है. लालू की ओर से उन्हें कंस बोले जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि जो भ्रष्टाचारी है, जो पाप करता है, जो अवैध तरीके से अकूत संपत्ति जमा करता है वह कंस है।लालू ने अपने भाषण में नित्यानंद राय को ठेकेदार बताया था. इस पर उन्होंने कहा मैंने अपने जीवनकाल में एक रुपये की ठेकेदारी नहीं की. अगर लालू यादव साबित कर देते हैं कि मैंने ठेकेदारी की है तो उनके पास गुलामी करने के लिए तैयार हूं. नित्यानंद ने कहा कि लालू को यादव ही नहीं किसी से कोई मतलब नहीं है. किसी और पर विश्वास नहीं है यही कारण है कि उन्होंने अपनी पत्नी को ही मुख्यमंत्री बनाया था।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post