शिक्षक नियुक्ति मामले में नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर बोला हमला,कहा-इसका भुगतना होगा खामियाजा

 शिक्षक नियुक्ति मामले में नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर बोला हमला,कहा-इसका भुगतना होगा खामियाजा
Sharing Is Caring:

एक तरफ नीतीश सरकार शिक्षक भर्ती के मुद्दे पर अपनी पीठ थपथपा रही है तो दूसरी तरफ बीजेपी कई मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार (Nitish Kumar) को घेर रही है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नीतीश-तेजस्वी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने एक बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि बिहार से बहुत ज्यादा पलायन हो रहा है. अपराध ज्यादा हो रहा है. इसका खामियाजा नीतीश कुमार और तेजस्वी को भुगतना पड़ेगा. बिहार में जो भी योजना चल रही है. वह केंद्र सरकार के सहयोग से चल रही है. आगे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर केंद्रीय मंत्री ने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने बहुत बड़ा अपराध किया है. केजरीवाल का मतलब फरेब और घोटाला है. संस्था अपना कमा करती है. ईडी हो या सीबीआई हो. केजरीवाल भम्र फैलाने का काम करते हैं।

IMG 20231102 WA0046 3

बता दें कि उच्च माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12 ), माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 9-10 ) एवं प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-5 ) के कुल 01 लाख 20 हजार 336 नवनियुक्त शिक्षकों को सांकेतिक रूप से गुरुवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. 01 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए बीपीएससी के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 8 लाख युवाओं ने भाग लिया था. वहीं, इसको लेकर बीजेपी नीतीश सरकार को घेर रही है. बीजेपी नीतीश सरकार पर कई आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि पूर्व से नियुक्त किए गए हुए शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है.वहीं, दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इस मामले में गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी के सामने पेश होना था. ईडी ने दो दिनों पहले ही सीएम केजरीवाल को समन जारी किया था. ईडी ने यह समन तब जारी किया गया था, जब सुप्रीम कोर्ट में इस कथित शराब घोटाले में 338 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की बात साबित हुई. इसके बाद ईडी ने ‘आप’ पार्टी के सर्वे-सर्वा अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए हाजिर होने का निर्देश जारी किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post