अमित शाह के बिहार रैली पर भड़के नीतीश के मंत्री,कहा-2024 के चुनाव में डूबने वाली है उनकी नैया

 अमित शाह के बिहार रैली पर भड़के नीतीश के मंत्री,कहा-2024 के चुनाव में डूबने वाली है उनकी नैया
Sharing Is Caring:

गृह मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर आज बिहार आ रहे हैं. मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू एक्टिव मोड में आ गई है. जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अमित शाह पर हमला करते हुए कहा कि बिहार दौरे से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. 2024 के चुनाव में उनकी नैया डूबने वाली है. कोई बचाने वाला नहीं है.मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि यह लोग बड़े जुमलेबाज हैं. आएंगे और जुमला बोलकर जाएंगे. बिहार के गरीब लोगों को कुछ देने वाले नहीं है. ना महंगाई कम हुई ना लोगों को दो करोड़ नौकरी दे पाए. इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस विभाग का मैं मंत्री हूं उसमें तीन साल में बिहार में प्रधानमंत्री आवास नहीं मिला।

IMG 20231105 WA0004 2

नौकरी और रोजगार के मुद्दे पर भी श्रवण कुमार ने केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने नीतीश कुमार की तारीफ की. कहा कि केंद्र से दो करोड़ नौकरी नहीं मिली, लेकिन नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी देने वाले हैं. बता दें कि ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार शनिवार (04 नवंबर) को हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उनसे अमित शाह के दौरे को लेकर सवाल किया गया था. इस पर उन्होंने जमकर हमला बोला.बता दें कि अमित शाह 50 दिन के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं. इससे पहले 16 सितंबर को को उन्होंने मधुबनी के झंझारपुर और अररिया में जनसभा की थी. मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद अमित शाह पहली बार बिहार आ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post