बागेश्वर दरबार मे हाजिरी लगाएंगे नीतीश-तेजस्वी,हनुमत कथा सुनने के लिए मिला निमंत्रण
बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा राजधानी पटना के तरेत गांव में आगामी 13 से 17 मई के बीच हनुमंत कथा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा गया है। आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सास्वत ने सोमवार को बताया कि आयोजन में शामिल होने के लिए अभी तक उनकी स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है। व कि राज्यपाल को भी आमंत्रित करने उनकी टीम जाएगी।बिहार में पहली बार बाबा बागेश्वर का आगमन हो रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही है । व्यासपीठ निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। सोमवार देर रात तक डेढ़ लाख वर्ग फीट का पंडाल भी तैयार हो जाएगा। अगले एक-दो दिनों में आयोजन स्थल पर शौचालय- बाथरूम सहित ज्यादातर कार्य पूरा कर लिया जाएगा।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी के खिलाफ देशव्यापी विपक्षी एकजुटता को और पुख्ता करने के लिए नीतीश ‘कुमार मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जाएंगे। वह ओडिशा के मुख्यमंत्री तथा बीजद सुप्रीमो नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात नवीन निवास में होगी। नीतीश की ओडिशा की इस यात्रा में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अगल साथ रहने की बात कही जा रही है।ओडिशा के सीएम पटनायक से मिलने के लिए नीतीश कुमार 5 मई को ही भुवनेश्वर जाने वाले थे। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच मुलाकात का समय बाद में 9 मई तय किया गया। जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार प्रमुख और वरिष्ठ सहयोगियों संग मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे पटना से रवाना होंगे। दोपहर में उनकी नवीन पटनायक से मुलाकात होगी।उसके आलावा 11 मई को सीएम नीतीश कुमार अपनी पलटन के साथ महाराष्ट्र का दौरा करने वाले है।जहाँ वह शिवसेना अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी सुप्रीम शरद पवार से मुलाकात कर 2024 के आम चुनाव में बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता को लेकर दोनों नेताओं के बीच विस्तृत चर्चा होगी।