इंजीनियर के आगे हाथ जोड़ने लगे नीतीश कुमार,कहा-मैं आपका पैर छू लेता हूं..

 इंजीनियर के आगे हाथ जोड़ने लगे नीतीश कुमार,कहा-मैं आपका पैर छू लेता हूं..
Sharing Is Caring:

बिहार में विकास की अगर बात हो और इसके लिए हाथ-पैर भी जोड़ना पड़े तो सीएम नीतीश कुमार इससे पीछे हटने वाले नहीं हैं. कई मौकों पर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है. आईएएस अधिकारी हो या फिर पुल बनाने वाला इंजीनियर, सीएम सबके आगे हाथ-पैर जोड़ रहे हैं. बुधवार (10 जुलाई) को नीतीश कुमार पुल निर्माण को लेकर इंजीनियर से बात करते-करते अचानक अपनी सीट से उठ गए और कहा कि मैं आपका पैर छू लेता हूं. इसके बाद वह जाने लगे. हालांकि मौके पर मौजूद अधिकारी (आईएएस प्रत्यय अमृत) ने हाथ जोड़ लिया हुए सीएम नीतीश कुमार को रोक लिया।बुधवार को गंगा पथ के गाय घाट से कंगन घाट के पथांश का उद्घाटन होना था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. मौके पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी थे. उनके साथ-साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी मौजूद थे।दरअसल, इंजीनियर से सीएम नीतीश कुमार ने जानकारी मांगी कि गंगा पथ दीदारगंज से कब तक जुड़ जाएगा? इसको जोड़ने के लिए सीएम नीतीश कुमार को फरवरी तक का समय दिया गया था. इसके बाद आज इंजीनियर ने सीएम नीतीश कुमार को अक्टूबर तक इसको कंप्लीट करने की बात कही. वहीं मरीन ड्राइव को कोईलवर तक ले जाने को लेकर आईएएस प्रत्यय अमृत ने कहा कि जल्द इस ओर का काम शुरू करवाया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post