नीतीश कुमार ने जनादेश से किया है विश्वासघात,ऐसे लोगों की हमें नहीं है आवश्यकता-बीजेपी

 नीतीश कुमार ने जनादेश से किया है विश्वासघात,ऐसे लोगों की हमें नहीं है आवश्यकता-बीजेपी
Sharing Is Caring:

पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने जदयू पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी ने नहीं, नीतीश कुमार ने ही पीठ में छुरा भोंका और जनादेश से विश्वासघात किया. अब हमें उनकी आवश्यकता नहीं है. पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 44 और बीजेपी को उससे ज्यादा 75 सीटें मिलने के बाद भी चुनाव-पूर्व वादे का पालन करते हुए नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनाना क्या “पीठ में छुरा भोंकना” है?

IMG 20231021 WA0020

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का जनाधार लगातार घट रहा है. उनके नेतृत्व में जेडीयू को 2010 में 115, 2015 में 75 और 2020 में 44 सीटें मिलीं।बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यदि प्रधानमंत्री मोदी ने जेडीयू के लिए भी वोट न मांगे होते, तो पार्टी की हालत और खराब होती. इसका आभार मानने के बजाय ललन सिंह रोज प्रधानमंत्री और बीजेपी को कोस रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post