नौकरी देने का क्रेडिट अपने नाम पर ले रहे तेजस्वी पर भड़के नीतीश कुमार,बोले-2005 से पहले बिहार में क्या होता था भूल गए?

 नौकरी देने का क्रेडिट अपने नाम पर ले रहे तेजस्वी पर भड़के नीतीश कुमार,बोले-2005 से पहले बिहार में क्या होता था भूल गए?
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महागठबंधन से अलग होने के बाद बुधवार को पहली बार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला बोला. इस सवाल पर कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि आपके (नीतीश कुमार) 17 साल पर हमारा 17 महीना भारी पड़ा है. तेजस्वी यादव की ओर से रोजगार और नौकरी का क्रेडिट लिया जा रहा है. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को आड़े हाथों लिया और वे जमकर बरसे.मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, “कितने लोगों को रोजगार मिलता है? आप भूल गए 2005 के बाद 2006 से? पढ़ाई कैसे होती है इन सबको पता है? इन लोग का राज जब था तो क्या होता था? शाम को कोई बाहर निकलता था? आज ये जो बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनी है ये सब था? हम जब 2005 से आए हैं तब ही शुरू किए हैं. जो बच्चा है, बाद में आया है उसको क्या पता है?”नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग 2005 से आए और 2006 से सारा काम किए. लोगों का जो इलाज होता है तो पैसा देना शुरू किया. पहले क्या होता था याद नहीं है? सड़क तक नहीं थी. हमलोग भी अपने इलाके में पैदल ही न चलते थे. केंद्र में मंत्री थे और अपने इलाके में जाते थे तो 12-12 घंटा घूमते थे. आज कहीं पैदल चलना पड़ता है? तो एक-एक काम कराया हुआ है लेकिन क्या कीजिएगा. हम जानते हैं कि कुछ लोगों को पब्लिसिटी मिलती है लेकिन याद कीजिए कि केंद्र में थे तो कितना ज्यादा काम किए.बता दें कि नीतीश कुमार के अलग होने के बाद तेजस्वी यादव की ओर से यह कहा गया था, “हम क्यों नहीं क्रेडिट लें? यही (नीतीश कुमार) पहले कहते थे कि नौकरी देना संभव नहीं है. उनसे एक हफ्ते के अंदर उनसे बोलवाने का काम किया. हम स्पोर्ट्स पॉलिसी लेकर आए. 70 दिन के अंदर 2 लाख से अधिक नौकरी दी. इनसे 17 महीने की सरकार में बहुत काम करवाया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post