विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात

 विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर विपक्षी एकता की मुहिम पर चर्चा करेंगे. mallikarjun kharge large 1611 23कल नीतीश और तेजस्वी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात कर विपक्षी एकता पर विस्तार से चर्चा की थी.केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. SONIA GANDHI PTIअरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सर्विसेज के मुद्दे पर दोनों नेताओं से समर्थन मांगा. अध्यादेश के मुद्दे पर दोनों ने केजरीवाल का खुलकर समर्थन किया. वहीं दिल्ली के बीजेपी के सातों सांसदों ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा. विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post