विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में जुटे नीतीश कुमार,कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और सोनिया गांधी से आज करेंगे मुलाकात
बिहार सीएम नीतीश कुमार 2024 के चुनाव से पहले विपक्ष को एकजुट करने की कवायद में लगे हैं. इसी सिलसिले में नीतीश कुमार आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष से मिलकर विपक्षी एकता की मुहिम पर चर्चा करेंगे. कल नीतीश और तेजस्वी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाक़ात कर विपक्षी एकता पर विस्तार से चर्चा की थी.केन्द्र सरकार के ख़िलाफ़ विपक्ष को एकजुट करने के अभियान में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाक़ात की थी. इस मुलाक़ात में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सर्विसेज के मुद्दे पर दोनों नेताओं से समर्थन मांगा. अध्यादेश के मुद्दे पर दोनों ने केजरीवाल का खुलकर समर्थन किया. वहीं दिल्ली के बीजेपी के सातों सांसदों ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार को लेकर निशाना साधा. विपक्षी एकता को मजबूत करने के प्रयास में यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है.