श्रीनगर में G20 मीट आज,थ्री टियर सुरक्षा,विदेशी मेहमानों का तीन दिनों का है इवेंट
जम्मू कश्मीर आज जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग के लिए पूरी तरह तैयार है. वही बता दें कि जम्मू कश्मीर में होने वाले जी 20 बैठक को लेकर पूरे इलाकों को दुलन की तरह सजाया गया है। वही मेहमानों के लिए खास इंतेजामात किए गए हैं. इसके लिए मल्टी-टियर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. जी20 के प्रतिनिधि सोमवार से बुधवार तक घाटी में होंगे. हालांकि बता दें कि जम्मू कश्मीर में जब से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में यह पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय इवेंट है. वही आपको बताते चले की जी20 देशों के 60 प्रतिनिधियों समेत 180 से ज्यादा प्रतिनिधि यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग का आयोजन श्रीनगर में डल लेक के तट पर स्थित शेरी कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. जम्मू कश्मीर के एडीजी विजय कुमार ने बताया कि थ्री-टियर में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. यहां शुक्रवार को सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवानों ने मॉक ड्रिल भी किया हैं.दरअसल बताते चले की दूसरे सत्र में जी20 के टूरिज्म मंत्रियों के घोषणापत्र पेश किए जाएंगे.. और फिर प्रतिनिधियों से फीडबैक लिया जाएगा. इसके इतर और भी कई कार्यक्रम शेड्यूल हैं.