नीतीश कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार,मंत्रिमंडल में इन नेताओं को किया जा सकता है शामिल!

 नीतीश कैबिनेट का जल्द होगा विस्तार,मंत्रिमंडल में इन नेताओं को किया जा सकता है शामिल!
Sharing Is Caring:

अब दूसरी बार नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार होने की चर्चा है।बिहार विधानसभा में 243 सदस्य हैं. अभी चार विधायकों का स्थान रिक्त पड़ा हुआ है, लेकिन कुल सदस्यों की संख्या के हिसाब से 36 मंत्री बिहार में बनाये जा सकते हैं. अभी नीतीश कुमार के साथ कुल 30 मंत्री मंत्रिमंडल में हैं. ऐसे में 6 नए मंत्री बनाए जाने की गुंजाइश है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मंत्रिमंडल विस्तार के संकेत दिए हैं और उसके बाद कई तरह के कयास नए चेहरों पर लगाए जा रहे हैं।

IMG 20240910 WA0013 1

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा से सोमवार को मुलाकात की थी. उसके बाद बयान भी दिया था कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लिस्ट तैयार है. ऐसे तो पिछले एक महीने से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है, लेकिन दिलीप जायसवाल के बयान के बाद मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा, यह तय हो माना जा रहा है. वहीं दिलीप जायसवाल के बयान के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष इस पर बोलने से बच रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post