पूरी तरह से लगन से करते हैं और बेहतर काम करते हैं नितिन गडकरी,तारीफ करते हुए बोले शरद पवार
शरद पवार ने बयान देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार बीते कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में कार्यरत हैं। इसलिए उन्हें अपनी ओर खींचना संभव नहीं है। अभी तक इन दोनों ने कई मुद्दों पर स्वतंत्र रूप से निर्णय लिए हैं, इसलिए देखते हैं आगे क्या होता है। वहीं ममता बनर्जी को लेकर उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ममता बनर्जी ने उनके राज्य में कानून को मंजूर किया है। जिसमें एक तय समय सीमा में महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि इसी तरह का प्रावधान महाराष्ट्र के कानून में भी समाविष्ट होना चाहिए और इसे महाविकास अघाड़ी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाना चाहिए, यही मेरा आग्रह है।
महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर शरद पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसपर कोई विवाद नहीं है, अनबन नहीं है। उसपर कोई बात रुकी हुई भी नहीं है। अब इस मुद्दे को बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। कई बार ऐसा होता है कि चुनाव के बाद संख्याबल के आधार पर मुख्यमंत्री पद पर फैसला लिया जात है। फिलहाल ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है। बहुमत क्या होगा हमें पता नहीं है। हमें बहुमत मिलेगा इसकी उम्मीद है। लेकिन इस विषय में अभी कुछ चर्चा करने की आवश्यकता नहीं है।वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लेकर भी शरद पवार ने बयान दिया है। शरद पवार ने कहा कि नितिन गडकरी किसी भी काम को पूरी लगन से करते हैं और काम का स्तर भी अच्छा रहता है। देश में आज जितनी अच्छी सड़कें बन रही है। उसमें नितिन गडकरी का योगदान बड़ा है। मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज का पुतला ढहने के मुद्दे पर नितिन गडकरी ने स्टेनलेस स्टील इस्तेमाल करने का मुद्दा रखा था। इस मुद्दे का भी शरद पवार ने समर्थन किया है। शरद पवार ने कहा कि नितिन गडकरी अगर कुछ कह रहे हैं तो जरूर जानकारों की राय लेकर ही कर रहे होंगे।