निफ्टी फिसल कर पहुंचा 22,200 के करीब,मार्केट ने आज की धीमी शुरुआत

भारतीय शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है और सेंसेक्स मामूली तेजी के साथ खुला है लेकिन निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी खुला तो गिरावट में था लेकिन ओपनिंग के तुरंत बाद तेजी के साथ हरे निशान में लौट आया है. आज बैंक, ऑटो और रियल्टी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी में कमजोरी का ही रुख देखा जा रहा है.बीएसई का सेंसेक्स 33.10 अंक चढ़कर 73,499 के लेवल पर ट्रेड की ओपनिंग दिखाने में कामयाब रहा है लेकिन निफ्टी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. एनएसई का निफ्टी 77.70 अंकों या 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 22,224 पर ओपन हो गया है. सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 17 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सबसे ज्यादा एमएंडएम का शेयर ऊपर है और 2.68 फीसदी चढ़ा है. टाटा मोटर्स 1.40 फीसदी ऊपर है और मारुति 1.31 फीसदी की तेजी के साथ दिख रहा है. टाइटन 1.22 फीसदी ऊपर है और एचसीएल टेक करीब एक फीसदी चढ़ा है. एनएसई इंडिया के 50 शेयरों में से 16 शेयरों में तेजी देखी जा रही है जबकि 33 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ ट्रेड कर रहा है. सबसे ज्यादा 5.80 फीसदी की बढ़त के साथ हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में उछाल देखा जा रहा है. एमएंडएम में 3.06 फीसदी तेजी है, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स, टाइटन के शेयरों में भी सबसे ज्यादा ऊंचाई है.इससे पहले बुधवार को घरेलू शेयर बाजार वॉलेटाइल ट्रेड में लगभग फ्लैट बंद हुआ था. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स 45.46 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई निफ्टी लगभग स्थिर रहकर 22,302.50 अंक पर बंद हुआ था.विदेशी बाजार में मिलाजुला रुखविदेशी बाजार में मिला-जुला रुख दिख रहा है.अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को 5 सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ था और 39 हजार अंक के पार निकलने में कामयाब हुआ था।