इन राज्यों में शुरू हो रही नीट यूजी काउंसलिंग,इन स्टेप्स में आसानी से करें रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र के मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कल, 24 जुलाई से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र की ओर से काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cetcel.net.in/NEET-UG-2023 के जरिए पंजीकरण कर सकते हैं.विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सामान्य प्रवेश परीक्षा सेल द्वारा कोई सूचना विवरणिका या शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. काउंसलिंग 85 प्रतिशत राज्य कोटा सीटों के लिए आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.वहीं मध्य प्रदेश के मेडिकल काॅलेजों में भी एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू हो सकती है. चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यूजी 2023 काउंसलिंग के लिए अस्थायी शेड्यूल जारी किया है.
कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट dme.mponline.gov.in के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.