मुकेश सहनी की लालू यादव से हो गई डील,आज हो सकती है सीटों को लेकर ऐलान!
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को महागठबंधन में तीन सीटें मिल सकती हैं. मुकेश सहनी कई दिनों से दिल्ली में थे और इसको लेकर बातचीत चल रही थी. अब खबर सामने आई कि आरजेडी के साथ उनकी बात बन गई है. आज शुक्रवार (05 अप्रैल) को पटना में औपचारिक रूप से इसकी घोषणा भी हो सकती है.मुकेश सहनी के साथ तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं. दोपहर 12 बजे के आसपास पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की खबर है. सूत्रों ने चार सीटें बताई हैं. कहा है कि दरभंगा, झंझारपुर, पूर्वी चंपारण या सुपौल में से तीन सीट दी जा सकती है. एक सीट कांग्रेस के खाते में मुजफ्फरपुर है जिस पर अदला-बदली की भी बातचीत चल रही है. एक संभावना यह भी बनी हुई है.बता दें कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है. बिहार की 40 सीटों में से 26 सीटें आरजेडी के पास है. 9 सीट कांग्रेस को दी गई है. बाकी पांच सीटें वाम दल के पास हैं. सूत्रों की मानें तो आरजेडी अपने खाते से तीन सीट देगी. सहनी की पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में भी तीन सीटों पर लड़ी थी. उस समय किसी सीट से जीत नहीं मिली थी. पिछली बार भी उन्होंने महागठबंधन से चुनाव लड़ा था.लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद यह बात सामने आई थी कि मुकेश सहनी एनडीए के साथ जा सकते हैं. हालांकि उन्हें एनडीए में एक सीट देने की खबर सामने आई थी. वहीं वीआईपी का कहना था कि उसे एक भी सीट नहीं चाहिए लेकिन बीजेपी यह निषाद आरक्षण के मुद्दे पर वादा करे. अगर ऐसा करती है तो हमें एक सीट भी नहीं चाहिए।