आखिरकार महागठबंधन में आज शामिल हो हीं गए हुए मुकेश सहनी,चुनाव लड़ने के लिए राजद ने दिया 3 सीट

 आखिरकार महागठबंधन में आज शामिल हो हीं गए हुए मुकेश सहनी,चुनाव लड़ने के लिए राजद ने दिया 3 सीट
Sharing Is Caring:

महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है, लेकिन काफी समय से वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी की बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से चल रही थी. आज (5 अप्रैल) आरजेडी कार्यालय में मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल हो गए. इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. वहीं, ‘इंडिया’ गठबंधन में आरजेडी ने अपने खाते के 26 सीटों में तीन सीट मुकेश सहनी को दिया है.मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव एक साथ मंच साझा कर आरजेडी कार्यालय में सम्मेलन किए. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए को उनको हम लोग धूल चटाने का काम करेंगे. बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती हैं, लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. किसी माई के लाल में दम नहीं है कि हमारे संविधान को खत्म कर सके.तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बेहद खुशी है कि मुकेश सहनी हम लोग के साथ आए हैं. हम सभी आरजेडी के परिवार इनका स्वागत करते हैं. लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम सभी को साथ लेकर के चलने का काम करें और इनको भी सम्मान दें. पहले ही हो चुका है कि 26 सीट राष्ट्रीय जनता दल को मिली है उस 26 सीटों में हम तीन सीट मुकेश सहनी को दे रहे हैं. यह पार्टी का निर्णय हुआ है. राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी निर्णय है. पहला गोपालगंज है, दूसरा झंझारपुर है और तीसरा मोतिहारी (पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट) है.वहीं, मुकेश सहनी ने कहा हमारे पूर्वजों ने जिस तरह से देश की आजादी में संघर्ष किया है वही संघर्ष इस लोकसभा चुनाव में हम लोग करेंगे. आज हम ‘इंडिया’ गठबंधन में आए हैं और निश्चित तौर पर 2024 का जो चुनाव होगा उसे मजबूती से लड़ेंगे और सभी 40 की 40 सीट पर हम लोग काम करेंगे और सभी 40 सीटों को जीतेंगे.बता दें कि बिहार में मल्लाह की 6 फीसदी आबादी है. इससे 10 से 15 सीटों पर असर माना जाता है. 2020 के विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी 11 सीटों पर लड़े और चार पर जीत दर्ज की थी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post