सबसे कम कीमत में तगड़ा स्मार्टफोन लाने जा रहा है मोटोरोला,जानिए क्या रहेगा फीचर्स?
मोटोरोला तेजी के साथ स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर रही है। मोटोरोला ने पिछले कुछ महीनों में बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। मोटोरोला ने हाल ही में भारतीय बाजार में Moto G85 सीरीज को लॉन्च किया था अब कंपनी अपने फैंस के लिए एक नया स्मार्टफोन Moto G55 5G को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि मोटोरोला बजट के साथ साथ मिड रेंज और फ्लैगशिप सेगमेंट दोनों मे ही फोकस कर रहा है।
कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कम दाम में भी लेदर फिनिश बैक पैनल वाले दमदार स्टाइलिश स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में यह सामने आया है कि कंपनी इस समय Moto G55 5G पर काम कर रही है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है। Moto G55 5G को लेकर हाल ही में कुछ नए रेंडर्स सामने आए हैं। इसमें अपकमिंग फोन ग्रीन कलर वेरिएंट के साथ स्पॉट किया गया है। लीक्स की मानें तो यह स्मार्टफोन ग्रे और पर्पल कलर ऑप्शन के साथ भी लॉन्च हो सकता है।