71 हजार से अधिक युवाओं को आज मिला सरकारी नौकरी का तोहफा,पीएम मोदी ने बांटा अपॉइंटमेंट लेटर

 71 हजार से अधिक युवाओं को आज मिला सरकारी नौकरी का तोहफा,पीएम मोदी ने बांटा अपॉइंटमेंट लेटर
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त 71 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए. रोजगार मेले के अवसर पर प्रधानमंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित भी किया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं कल देर रात कुवैत से लौटा हूं. वहां मेरी भारत के युवाओं और प्रोफेशनल्स के साथ लंबी बैठक हुई. अब यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ हो रहा है. यह बहुत सुखद अवसर है कि आज देश के हजारों युवाओं के लिए जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है. आपका कई वर्षों का सपना साकार हुआ है. कई वर्षों की मेहनत सफल हुई है।प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने का अभियान चल रहा है. आज भी 71,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. पिछले 1-1.5 साल में लगभग 10 लाख युवाओं को हमारी सरकार ने स्थायी सरकारी नौकरी दी है।

1000445662

यह अपने आप में बहुत बड़ा रिकॉर्ड है. पिछली किसी भी सरकार के कार्यकाल में मिशन बोर्ड में इस तरह से युवाओं को भारत सरकार में स्थायी नौकरी नहीं मिली है. लेकिन आज न सिर्फ लाखों युवाओं को सरकारी नौकरी मिल रही है बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही है. मुझे खुशी है कि इस पारदर्शी परंपरा से निकले युवा भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से देश की सेवा में जुटे हैं. भारत ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है. हमें इस संकल्प पर भरोसा है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने का पूरा भरोसा है।बयान में कहा गया, ‘यह युवाओं को राष्ट्र निर्माण और आत्म-सशक्तिकरण में उनकी भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा. रोजगार मेला देश भर में 45 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा. ये भर्तियां केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए हो रही है. देश भर से चयनित ये अभ्यर्थी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा वित्तीय सेवा विभाग सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में शामिल होंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post