संघ की बैठक में बोले मोहन भागवत-मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं है यह देश जितना हिंदुओं का है उतना हीं मुसलमानों का भी है

 संघ की बैठक में बोले मोहन भागवत-मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं है यह देश जितना हिंदुओं का है उतना हीं मुसलमानों का भी है
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव से पहले आरएसएस (RSS) मुसलमानों को साधने की कोशिश में जुट गई है. लखनऊ (Lucknow) में संघ की बैठक के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mahan Bhagwat) ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. संघ प्रमुख ने कहा कि मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं हैं. बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है. यह देश उनका भी है, वह भी यहीं रहेंगे.लखनऊ में तीन दिनों से चल रही संघ की बैठक में मोहन भागवत ने कहा कि संघ संपूर्ण समाज को संगठित करना चाहता है. इसमें संघ का कोई पराया नहीं है. जो आज हमारा विरोध करते हैं वह भी हमारे हैं, लेकिन उनके विरोध से हमारी क्षति ना हो इतनी चिंता हम जरूर करेंगे।

IMG 20230926 WA0045

आरएसएस प्रमुख ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में सोमवार शाम सेना सहित कुछ अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद किया. इसमें उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की आलोचना करने वाले इस धर्म को जानते नहीं है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने हिंदू धर्म को जाना और समझा तो वह भी प्रशंसक हो गए. भागवत ने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि संस्कृति है. संघ प्रमुख के संवाद में भी सबका साथ, सबका विकास की झलक देखने को मिली. इस संवाद के दौरान मुस्लिम वर्ग से डॉक्टर मोहम्मद शादाब और आम की कई प्रजातियों के जनक कलीमुल्ला को भी आमंत्रित किया गया था. संघ प्रमुख ने कहा कि संघ सबको जोड़ने और सभी को बुलाने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान का विरोध करने वाले देशों का सहयोग करना चाहिए. मोहन भागवत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह भारत की विदेश नीति पर कोई सलाह नहीं दे रहे हैं. पर उनका यह जरूर कहना है कि भारत ने जिस तरीके से बांग्लादेश का सहयोग किया था, उसी तरह पाकिस्तान का विरोध करने वाले देशों का भी सहयोग करना चाहिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post