मोदी कैबिनेट का किसानों को बड़ा तोहफा-तुअर और उड़द दाल की MSP में बंपर बढ़ोतरी

 मोदी कैबिनेट का किसानों को बड़ा तोहफा-तुअर और उड़द दाल की MSP में बंपर बढ़ोतरी
Sharing Is Caring:

तुअर दाल पर एमएसपी बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. तुअर दाल की MSP 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी मिली है. उड़द दाल की MSP 350 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी . मक्के की एमएसपी 128 रुपए प्रति क्विंटल, धान की MSP 143 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी मिली है.मोदी कैबिनेट ने दालों की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. दाल के अलावा मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. गाँव को बनाया आत्मनिर्भर 70वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.मोदी कैबिनेट ने दालों की MSP में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की है. दाल के अलावा मक्के की MSP में 128 रुपए की बढ़ोतरी की है. इसके अलावा ग्रेड A धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, सामान्य धान की MSP में 143 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.832 79539593किसानों के हित में फैसला लेते हुए मोदी सरकार ने पिछले दिनों मार्केट में दालों की घरेलू सप्लाई बढ़ाने के लिए 2023-24 के लिए के तहत अरहर, उड़द और मसूर के लिए 40 फीसदी की खरीद सीमा को हटा दिया था. इसका मतलब है कि सरकार किसानों से जितनी चाहे दाल खरीद सकती है. सरकार का मानना है कि इससे दो फायदे होंगे, पहला दालों की सप्लाई मार्केट में बढ़ेगी तो दाम काबू में रहेंगे. वहीं, दूसरा किसानों को दालों की अच्छी कीमत मिलेगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post