बिहार में मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट,कई जिलों में आज भी होगी ताबड़तोड़ बारिश

 बिहार में मौसम विभाग ने जारी की ऑरेंज अलर्ट,कई जिलों में आज भी होगी ताबड़तोड़ बारिश
Sharing Is Caring:

बिहार में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश ने राज्य के कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के कुछ इलाकों में पिछले 24 घंटों में 120 मिलीमीटर (मिमी) से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। वहीं पूरे राज्य में 720 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मधुबनी, सुपौल और अररिया जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि 6 अन्य जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के अनुसार, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और मधेपुरा में भारी बारिश का ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है।

IMG 20230924 WA0002

बता दें कि प्रदेश में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होगी। इस दौरान तेज हवा के साथ मेघ गर्जन हो सकता है। ठनका भी गिरने की प्रबल संभावना है। ऐसे में आम लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। बारिश के इस रेड और ऑरेंज अलर्ट में लोगों से आग्रह है कि मौसम संबंधित सावधानियां बरतें। बारिश के दौरान जल भराव, कच्चे रास्ते और भारी यातायात वाले क्षेत्रों मे जानें से बचें।मौसम विभाह के अनुसार, शनिवार को सबसे अधिक समस्तीपुर में बारिश हुई है। यहां पर पिछले 24 घंटों में 179.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वैशाली जिले में 128 मिमी और बेगूसराय में 127.5 मिमी में बारिश दर्ज की गई है। अधिकारियों के मुताबिक, भारी बारिश होने के कारण राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। अररिया, मधेपुरा, सहरसा, जमुई, कटिहार और बांका जिले के निचले इलाके बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post