‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए आज पीएम मोदी महिला आरक्षण बिल समेत तमाम मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा
पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आज 105वां एपिसोड है। वह 11 बजे देशवासियों के सामने मन की बात रखेंगे । पीएम मोदी इस कार्यक्रम में महिला आरक्षण बिल पर बात कर सकते हैं। इससे पहले मन की बात कार्यक्रम 27 अगस्त को टेलीकास्ट हुआ था। अपने 104वें एपिसोड में पीएम मोदी ने चंद्रयान 3 की सफलता और G-20 की बैठक समेत तमाम मुद्दों पर अपनी बात रखी थी। पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत चंद्रयान 3 की सफलता के साथ की थी।
उन्होंने कहा था कि मिशन चंद्रयान नए भारत की स्पिरिट का प्रतीक है, जो हर हाल में जीतना चाहता है, और हर हाल में जीतना जानता भी है। इस दौरान पीएम ने जी-20 बैठक का भी जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि सितंबर भारत के सामर्थ्य का साक्षी बनने जा रहा है। पीएम ने पर्यटन, डेयरी इंडस्ट्री , वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स और हर घर तिरंगा अभियान पर भी चर्चा की थी। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने शहीदों के सम्मान में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त बिल्कुल पास है। ऐसे में शहीद वीर-वीरांगनाओं को सम्मान देने के लिए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा। जिसके तहत देशभर में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा देश की लाखों ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाएंगे।