दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP की जीत पर शाह ने दी बधाई,अध्यक्ष पद पर तुषार तो सचिव पद पर अपराजिता कुशवाहा ने दर्ज की जीत

 दिल्ली विश्वविद्यालय में ABVP की जीत पर शाह ने दी बधाई,अध्यक्ष पद पर तुषार तो सचिव पद पर अपराजिता कुशवाहा ने दर्ज की जीत
Sharing Is Caring:

भारतीय जनता पार्टी द्वारा समर्थित छात्र संगठन भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित चुनाव में केंद्रीय पैन की चार सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा एबीवीपी की इस शानदार जीत से काफी खुश है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस बाबत ट्वीट भी किया है। अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में एबीवीपी को मिली प्रचंड जीत पर परिषद् के सभी कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई। यह जीत राष्ट्रहित को सर्वप्रथम मानने वाली विचारधारा में युवा पीढ़ी के विश्वास को दर्शाती है।

IMG 20230924 WA0006

मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद् के कार्यकर्ता युवाओं में स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों और राष्ट्रवाद की भावना को जागृत रखने के लिए निरंतर संकल्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।’गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर वोटों की गिनती की गई और शाम तक रिजल्ट घोषित किया गया। इस चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव के पदों पर जीत दर्ज की है।

IMG 20230924 WA0005

वहीं कांग्रेस पार्टी के छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने उपाध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। बता दें कि एबीवीपी के तुषार डेढ़ा को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया अध्यक्ष चुना गया है। वहीं एनएसयूआई के अभि दहिया उपाध्यक्ष बने हैं। साथ ही अपराजिता कुशवाहा को सचिव और सचिन बासला को संयुक्त सचिव के पद पर चुना गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post