हरियाणा में सबका खेल बिगाड़ेंगी मायावती,NDA और INDIA गठबंधन का बढ़ा टेंशन
हरियाणा की पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर जींद में रैली करने जा रही है. इसे लेकर आई एन एल डी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने पूरा प्लान बताया है. उन्होंने बताया कि इस रैली के पीछे का उद्देश्य क्या है और कौन-कौन नेता इसमें शामिल होंगे।आईएनएलडी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने बताया कि पार्टी मीटिंग में यह तय किया गया है कि चौधरी देवीलाल के जन्मदिन पर सम्मान रैली निकाली जाएगी, जिसमें गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी नेता शामिल होंगे. हरियाणा तक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा सुप्रीमो मायावती को बुलाया जा रहा है।
इसके साथ ही चौधरी ओम प्रकाश चौटाला, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर बादल और कई वरिष्ठ नेताओं को उस रैली में आमंत्रित किया जा रहा है।इनेलो और बसपा के गठबंधन के बाद यह पहली रैली आयोजित की जा रही है, जो की एक बड़े पैमाने पर जींद में होगी. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि जींद में होने वाली रैली लाखों लोगों की रैली रिकॉर्ड तोड़ होगी. रामपाल माजरा ने कहा कि क्योंकि विधानसभा चुनाव नजदीक है और उसके पहले आयोजित की जा रही है रैली जनता पर प्रभाव जरूर डालेगी. इसके बाद परिवर्तन की दिशा में हरियाणा प्रदेश आगे बढ़ेंगा. माजरा ने कहा कि जींद में कराई जा रही रैली के बाद इनेलो और बसपा का असर हरियाणा की जनता पर दिखेगा. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने दावा करते हुए कहा कि इस रैली के बाद जनता डाइवर्ट हो जाएगी और इनेलो और बसपा की सरकार हरियाणा में बनेगी।अजय सिंह चौटाला की ओर से जब यह कहा गया कि इनेलो और बसपा का गठबंधन भाजपा ने करवाया है तो इस पर रामपाल माजरा ने कहा कि यह सब मिथ्या है. एनडीए का गठबंधन 38 पार्टियों के साथ हुआ है तो वहीं इंडिया गठबंधन का 27 पार्टियों से बनी है. भाजपा पर निशाना साधते हुए माजरा ने कहा कि भाजपा भाईचारे के खिलाफ है. वह हिंदू और मुसलमान में लड़ाई लगाने का प्रयास कर रही है. भाजपा ने हरियाणा में जातीय जहर घोला हुआ है. इसलिए हमारा गठबंधन भाईचारे का गठबंधन है और यह भाजपा के नीतियों पर एक ठेस है।हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर निशाना साधते हुए रामपाल माजरा ने कहा कि उनके शासनकाल में कई फैसले जनता के विरुद्ध लिए गए, जिनको अब नायब सिंह सैनी बदल रहे हैं. इससे यह साबित होता है कि मनोहर लाल के शासनकाल में बहुत से ऐसे फैसले हैं जो जनविरोधी हैं और इस समय हरियाणा प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर होने की वजह से हरियाणा में मुख्यमंत्री बदले गए हैं. उन्होंने कहा कि चेहरा बदलने से नहीं बल्कि सरकार की चाल बदलने से लोगों के दिल जीते जा सकते हैं. मनोहर लाल पर निशाना चाहते हुए माजरा ने कहा कि सब जानते हैं कि वह हरियाणा की जनता का सत्यानाश करके गए हैं।