चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हुई ममता बनर्जी,हेलिकॉप्टर के अंदर गिर गईं फिसलकर

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार (27 अप्रैल) को चुनाव प्रचार के दौरान चोटिल हो गईं. ममता लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर पहुंची थीं, जहां हेलिकॉप्टर पर चढ़ते समय उनके साथ ये हादसा हुआ. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता हेलिकॉप्टर के अंदर ही फिसलकर गिर गईं. बताया गया है कि ममता को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. दुर्गापुर से आसनसोल जाने के लिए हेलिकॉप्टर ममता का इंतजार कर रहा था. उसके बाहर चढ़ने के लिए सीढ़ियां लगाई गई थीं, जिन पर चढ़ते हुए हेलिकॉप्टर के भीतर बैठना था. ममता इस सीढ़ी पर चढ़कर सवार होने जा रही थीं, लेकिन तभी हेलिकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसल गया और वह उसके भीतर गिर गईं. सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तुरंत उठाया. इस दुर्घटना में ममता को मामूली चोटें आई हैं. यही वजह रही कि उन्होंने आसनसोल तक का अपना सफर भी पूरा किया. वहीं, ये पहला मौका नहीं है, जब ममता बनर्जी चोटिल हुई हैं. पिछले महीने 14 मार्च को बंगाल सीएम अपने घर पर गिर गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोट आई थी. ममता के माथे पर चोट लगी थी, जिसकी वजह से खून बहने लगा. टीएमसी की तरफ से ममता की तस्वीरें भी शेयर की गई थीं, जिसमें उनके सिर से बह रहे खून को देखा जा सकता था. ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें टांका लगाया.इसी तरह से जून 2023 में खराब मौसम की वजह से ममता के हेलिकॉप्टर को सिलीगुड़ी के पास सेवोके एयरबेस पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. इसकी वजह से टीएमसी प्रमुख के पैर में चोट आई थी. उनके बाएं घुटने के जोड़ और बाएं कूल्हे के जोड़ में लिगामेंट घाव हो गया था. उसी समय पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी थी. ममता व्हीलचेयर पर बैठकर चुनाव प्रचार करते हुए देखी गई थीं. इस चोट की वजह से रोजाना फिजियोथेरेपी सेशन भी लेने पड़ रहे थे. पिछले साल ही ममता स्पेन के दौरे पर गई थीं. सितंबर में हुए इस दौरे में ममता को बाएं पैर में चोट गई. इसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें 10 दिनों तक आराम करने की सलाह दी थी. इसी पैर में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान भी चोट लगी थी, जिसकी वजह से ममता की परेशानी बढ़ गई थी।