लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज बुलाई बैठक,विपक्ष भी होंगे शामिल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज गुरुवार को सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक बुलाई है जिसमें वह इस बात पर चर्चा करेंगे कि अविश्वास प्रस्ताव पर किन दिन चर्चा कराई जाए. वही दूसरी तरफ बता दूं कि मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर लोकसभा में जारी गतिरोध मंगलवार को भी जारी रहा और इस मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से बुलाई गई बैठक में सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने-अपने रूख पर अड़े रहे। संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से ही विपक्षी दलों के सदस्य मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान और फिर चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं। वहीं सरकार का कहना है कि इस मुद्दे पर वह चर्चा को तैयार है , जवाब गृह मंत्री अमित शाह देंगे। इसके कारण संसद के दोनों सदनों में कामकाज बाधित है।
Comments