लालू की बेटी ने सीएम नीतीश पर की पलटवार,बोली-हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..

 लालू की बेटी ने सीएम नीतीश पर की पलटवार,बोली-हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है..
Sharing Is Caring:

बिहार में सियासी तापमान बढ़ने लगा है. अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर इशारों इशारों में कटाक्ष किया है. इससे सियासत और भी गरमा गई है. रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर तंज कसा है. रोहिणी ने कविताई शैली में लिखा है- समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है, हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है.रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा है- खीज जताए क्या होगा, जब हुआ न कोई अपना योग्य, विधि का विधान कौन टाले, जब खुद की नीयत में ही हो खोट. रोहिणी आचार्य ने ताबड़तोड़ पोस्ट करके तीखा व्यंग्य कसा. रोहिणी ने इसके बाद जो लिखा, वह और भी कड़े शब्द हैं. लालू की बेटी ने एक्स पर लिखा- अक्सर कुछ लोग नहीं देख पाते हैं अपनी कमियां, लेकिन किसी दूसरे पे कीचड़ उछालने को करते रहते हैं बदतमीजियां..वहीं रोहिणी आचार्य की पोस्ट पर नीतीश कुमार खफा हो गये हैं. नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में ही तेजस्वी यादव से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. नाराज नीतीश कुमार कैबिनेट की बैठक छोड़कर बाहर निकल गए. जिसके बाद सभी मंत्री सकते में रह गये. इस पूरी कवायद से बिहार में सरकार के संकट के कयास लगाये जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ कड़े फैसले लेने की तैयारी में हैं.एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में राजनीति में परिवारवाद पर तीखा हमला बोला था।

IMG 20240125 WA0015 1

नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर के राजनीतिक जीवन और उनकी ईमानदारी और शुचिता का हवाले देते हुए कहा था कि आज की तारीख में कुछ लोग अपने परिवार के सदस्यों को आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं जबकि कर्पूरी ठाकुर ने कभी ऐसा नहीं किया. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा था कि हम उन्हीं के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं.नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का ऐलान किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने दूसरी पोस्ट में नाम लिखकर धन्यवाद दिया था. साथ ही ये भी कहा था कि केंद्र ने उनकी एक मांग मान ली है अब दूसरी मांग भी मान ले. और उनकी दूसरी मांग है- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना. नीतीश कुमार ने इसी के साथ ये भी कहा था कि राज्य के हित में जो कुछ भी होगा, उसे वो करते रहेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post