ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर बोले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बोले,ये INDIA गठबंधन नहीं है ये घमंडिया गठबंधन है

 ममता बनर्जी के दिए गए बयान पर बोले ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया बोले,ये INDIA गठबंधन नहीं है ये घमंडिया गठबंधन है
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ महागठबंधन को लेकर बयान दिया है. जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल मच गई है. उन्होंने इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ने का ऐलान कर एकला चलो का नारा दिया है. उन्होंने कहा कि टीएमसी सूबे की सभी 42 सीटों पर गठबंधन के साथ नहीं, बल्कि अकेले चुनाव लड़ेगी. अब सीएम ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान दिया है. उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन को घमंडिया गठबंधन कहा है. दरअसल बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सामने सीट शेयरिंग को लेकर सवाल कायम है. इस बीच टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन को झटका देते हुए एकला चलो का नारा दे दिया. जिसके बाद सियासी गलियारों में बातें होने लगी. इंडिया गठबंधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ये INDIA गठबंधन नहीं है, ये घमंडिया गठबंधन है.”ज्योतिरादित्य सिंधिया ने INDIA गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि ये ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं है, ये अहंकारी गठबंधन है, ये भ्रष्टाचारी गठबंधन है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि एक तरफ रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी. अखंड भारत और एक आत्मनिर्भर भारत की स्थापना हो रही थी. दूसरे तरफ असम में लाठियां और पत्थर चल रहे थे. ये इनका भारत जोड़ो यात्रा है. हालांकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा पर निकले हैं. सिंधिया ने आगे कहा कि पूरी असलियत जनता के सामने आ गई है.पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने ‘इंडिया’ गठबंधन का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है. उनकी पार्टी सूबे के सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस से सीटों पर बंटवारे को लेकर कहा, मैंने उन्हें सीटों के बंटवारे पर एक प्रस्ताव दिया था, लेकिन उन्होंने शुरू से ही इसे नकार दिया. हमारी पार्टी ने अब बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है. असम के उत्तरी सलमारा के महासचिव जयराम नरेश ने कहा कि ममता बनर्जी की टीएमसी विपक्षी गठबंधन का एक अहम हिस्सा है. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी के बिना कोई भी इंडिया गठबंधन की कल्पना नहीं कर सकता. इंडिया गठबंधन पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव लड़ेगा.” जयराम ने ये बयान राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा के दौरान दी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post