इंडिया गठबंधन से सीएम नीतीश के नाराजगी वाली बातों पर आज बोले लालू यादव,नीतीश कुमार नाराज नहीं हैं सभी एकजुट होकर कर रहे हैं काम

दिल्ली में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की नाराजगी की बात सामने आ रही थी. इस पर लालू यादव ने गुरुवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक बहुत पॉजिटिव हुई. आगे उन्होंने कहा कि मीडिया के लोग पीएम नरेंद्र मोदी से बिके हुए हैं. कुछ भी हमलोग तय करे तो उसको उल्टा प्रोजेक्ट करना है. बैठक खत्म हो गई. सभी लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं जाता है. नीतीश कुमार और हम लोग कोई नाराज नहीं हैं. सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर बात हुई है और जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा कर देना है. गठबंधन को तेजी से बढ़ाना है. वहीं, ललन सिंह की दोस्ती लालू यादव से बढ़ गई है इसलिए सीएम नीतीश कुमार ललन सिंह को जेडीयू अध्यक्ष के पद से हटाने जा रहे हैं. सुशील मोदी के इस दावा पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि ये सब फालतू बात है।