लालू यादव को लगा बड़ा झटका,श्याम रजक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 लालू यादव को लगा बड़ा झटका,श्याम रजक ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Sharing Is Caring:

पूर्व मंत्री और लालू यादव के सबसे करीबी नेता श्याम रजक ने आरजेडी से आज इस्तीफा दे दिया है। आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को श्याम रजक ने अपना इस्तीफा भेजा. पार्टी में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर श्याम रजक थे. अपने इस्तीफे में श्याम रजक ने अपनी दिल की बात लिखी. उन्होंने लिखा कि ‘मैं शतरंज का शौकिन नहीं था, इसलिए धोखा खा गया।

1000376718

आप मोहरे चल रहे थे, मैं रिश्तेदारी निभा रहा था’उन्होंने कहा है कि वह राजद की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। श्याम रजक ने अपने इस्तीफे में पार्टी छोड़ने के अपने कारणों के बारे में विस्तार से बताया है, हालाँकि उन्होंने अपने आगे के कदमों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। राजद में राष्ट्रीय महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर रह चुके श्याम रजक का जाना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता उनके इस फैसले से हैरान हैं। देखना होगा कि श्याम रजक के जाने से राजद पर क्या असर पड़ता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post