पटना से दिल्ली आ रहे लालू प्रसाद यादव,कराने हैं ब्लड टेस्ट

 पटना से दिल्ली आ रहे लालू प्रसाद यादव,कराने हैं ब्लड टेस्ट
Sharing Is Caring:

लालू प्रसाद यादव पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मैं ब्लड टेस्ट कराने दिल्ली जा रहा हूं. ये जांच दिल्ली में ही होती है. जांच कराने के बाद लौटकर आऊंगा और फिर विपक्ष की बैठक के लिए बेंगलुरु जाऊंगा. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज पटना हाइकोर्ट में जाति आधारित गणना एवं आर्थिक सर्वेक्षण मामले पर सुनवाई जारी है। गुरुवार को भी इस मामले पर सुनवाई होगी। मुख्य न्यायाधीश के विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति पार्थ सारथी की खंडपीठ इसपर सुनवाई कर रही है। महाधिवक्ता पीके शाही और अपर महाधिवक्ता अंजनी कुमार ने बुधवार को राज्य सरकार का पक्ष रखा। नीतीश सरकार | 17 04 2021 lalu yadav bail grants 21565812 154556732हाईकोर्ट को बताया कि जातिगत गणना राज्य के अधिकार आता है। उद्देश्य प्राप्ति के लिए डाटा इकट्ठा करना अनिवार्य है। बगैर डाटा इकट्ठा किए आम नागरिकों को राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलना संभव नहीं है। वही बता दें कि वकील ने दलील दी कि जातीय सर्वेक्षण का कार्य लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस सर्वेक्षण से किसी की निजता का उल्लंघन नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि जातियों को लेकर बहुत सी सूचनाएं पहले से ही सार्वजनिक हैं। 977201 laluनामांकन कर नौकरी के लिए लोग स्वेच्छा से अपनी जाति की जानकारी देते रहे हैं। समय के अभाव में महाधिवक्ता अपनी बहस पूरी नहीं कर पाए। गुरुवार को भी बहस जारी रहेगी। उसके बाद महाधिवक्ता की ओर से दी गई दलीलों का जवाब आवेदक के वकील देंगे। अंत में हाईकोर्ट अपना फैसला सुनाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post