लालू फैमली की बढ़ने वाली है मुश्किलें,कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा आदेश

 लालू फैमली की बढ़ने वाली है मुश्किलें,कोर्ट ने सीबीआई को दिया बड़ा आदेश
Sharing Is Caring:

लैंड फॉर जॉब यानी नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CBI को 7 जून तक अंतिम चार्जशीट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने सीबीआई द्वारा हर तारीख पर चार्जशीट दाखिल करने के लिए समय मांगने पर भी नाराजगी जताई। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं।ऐसा माना जा रहा है कि अब इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती से भी इस मामले में पूछताछ की जा चुकी है। लैंड फॉर जॉब केस 2004 से 2009 के बीच का है जब लालू प्रसाद केंद्रीय रेल मंत्री थे। आरोप यह है कि लालू प्रसाद ने पद पर रहते हुए परिवार को जमीन हस्तांतरित के बदले रेलवे में नौकरियां दिलवाईं। CBI ने यह भी आरोप लगाया है कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के अनुरुप नहीं थीं।लैंड फॉर जॉब मामले में राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन CBI के चार्जशीट दाखिल करने का समय मांगने के बाद सुनवाई टल गई। अब कोर्ट ने CBI को आखिरी और कन्क्लुडिंग चार्जशीट दाखिल करने के लिए 7 जून तक का वक्त दिया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post