धर्मेंद्र का जानिए पूरा पारिवारिक इतिहास,कुछ ऐसा है उनका परिवार
फिल्मी पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी और ‘ही-मैन’ की छवि से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) का निधन हो चुका है. वे अपने परिवार समेत दुनियाभर के प्रशंसकों के चहेते थे. एक्टर का निजी जीवन किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा. 89 साल के धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल था. वे न सिर्फ अपने करियर बल्कि अपने विशाल और भरे-पूरे परिवार के लिए भी जाने गए. दो शादियां, छह बच्चे, बहुएं, दामाद और 13 नाती-पोतों से भरा ये परिवार बॉलीवुड के दिलचस्प फॅमिली ट्री में से एक है.धर्मेंद्र का वैवाहिक जीवन बहुत कम उम्र में शुरू हुआ. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले ही, उन्होंने 1954 में मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी. प्रकाश कौर हमेशा से ही लाइमलाइट और मीडिया से दूर रहीं, उनके लिए अपना परिवार और बच्चे ही सब कुछ थे. बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रहने के बावजूद, उन्होंने हमेशा धर्मेंद्र और उनके बच्चों का साथ दिया.

धर्मेंद्र ने जब दूसरी शादी की, तब भी न प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक दिया न ही धर्मेंद्र ने उनसे तलाक मांगा.प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं- दो बेटे, सनी देओल (अजय सिंह देओल) और बॉबी देओल (विजय सिंह देओल), और दो बेटियां, विजेता देओल और अजीता देओल.धर्मेंद्र के सबसे बड़े बेटे, सनी देओल, ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई. उनका ‘ढाई किलो का हाथ’ और ‘गदर’ फिल्मों की सफलता उनकी पहचान बन गई. सनी देओल ने पूजा देओल से शादी की है. उनकी शादी 1980 के दशक में एक बेहद निजी और ट्रेडिशनल तरीके से हुई थी, जिसकी तस्वीरें लंबे समय तक सार्वजनिक नहीं हुईं थीं. पूजा देओल एक राइटर हैं और अपनी सास की तरह वो भी फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर रहना पसंद करती हैं. सनी और पूजा के दो बेटे हैं.करण ने फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने अपनी लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य से 2023 में धूमधाम से शादी की. ये शादी देओल परिवार में लंबे समय बाद हुई एक बड़ी खुशी का मौका थी, जिसमें पूरा परिवार शामिल हुआ.राजवीर ने भी साल 2023 में फिल्म ‘दोनो’ से बॉलीवुड में कदम रखा. दोनों भाई अपने पिता और दादा की फिल्मी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.धर्मेंद्र के छोटे बेटे बॉबी देओल भी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी स्टाइल के चलते खूब चर्चा में रहते हैं. बॉबी देओल ने अपनी बचपन की दोस्त और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर तान्या आहूजा से शादी की. तान्या एक बिजनेस फैमिली से आती हैं और उनका खुद का इंटीरियर डिजाइनिंग का सफल व्यवसाय है. उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और मजबूत शादियों में गिनी जाती है.बॉबी और तान्या के भी दो बेटे हैं, आर्यमान देओल और धरम देओल. कहा जा रहा है बॉबी देओल की तरह वे दोनों भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर सकते हैं.अजीता ने भी अमेरिका में ही अपना घर बसाया. उन्होंने इंडियन-अमेरिकन डेंटिस्ट किरण चौधरी से शादी की. अजीता खुद अमेरिका के एक स्कूल में साइकोलॉजी की टीचर हैं. उनके दो बच्चे हैं—निकिता चौधरी और प्रियंका चौधरी. अपने पापा की तरह निकिता और प्रियंका दोनों मेडिकल फील्ड में एक्टिव हैं.1970 के दशक में, धर्मेंद्र और बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी का फिल्मी सेट पर शुरू हुआ प्यार एक खूबसूरत रिश्ते में बदल गया. ये रिश्ता इसलिए भी विवादों में रहा क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दूसरी शादी करने में कानूनी बाधाओं के कारण, धर्मेंद्र ने 2 मई, 1980 को हेमा मालिनी से शादी करने से पहले इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम दिलावर खान रखा. हेमा मालिनी ने भी कथित तौर पर अपना नाम आयशा बीवी रखा और एक दूसरे से शादी की. ईशा देओल और अहाना देओल, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं. हालांकि धर्मेंद्र ने धर्म बदलने से जुड़ी रिपोर्ट्स को बाद में खारिज कर दिया था.ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी की तरह ही क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. ईशा देओल ने 2012 में मुंबई के बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी की. उनकी शादी मुंबई के एक गुरुद्वारे में हुई थी. हालांकि, ये रिश्ता लंबा नहीं चला. फरवरी 2024 में ईशा और भरत ने अपनी 11 साल की शादी को आपसी सहमति से खत्म करते हुए तलाक की घोषणा कर दी. ईशा और भरत की दो प्यारी बेटियां हैं. उनका नाम राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी है.धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना देओल भी अपनी मां और बहन की तरह एक प्रशिक्षित ओडिसी डांसर हैं. उन्होंने एक्टिंग से ज्यादा डांस और पारिवारिक जीवन पर ध्यान केंद्रित किया. अहाना ने साल 2014 में दिल्ली के बिजनेसमैन वैभव कुमार से शादी की. उनकी शादी भी मुंबई में हुई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े नाम शामिल हुए थे.अहाना और वैभव के बेटे का नाम डेरियन तो उनकी जुड़वा बेटियों का नाम एस्ट्राया और एडिया वोहरा है. जिससे धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का परिवार और भी भरा-पूरा रहा.अब इस परिवार में बरगद के पेड़ की तरह रहे धर्मेंद्र ने दुनिया को अलविदा कह दिया है जिससे परिवार सूना पड़ गया है. सुपरस्टार ने फिल्मों के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ में भी बैलेंस बनाकर रखा और दो शादियां करने के बाद भी सबको साथ लेकर चले. एक्टर देओल परिवार की यादों में तो रहेंगे ही साथ ही देशवासियों के दिल में भी राज करते रहेंगे. मगर अफसोस तो ये है कि उनके निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री में जो शुन्य पैदा हुआ है उसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकेगी।
