खेसारी के बयान से मच गया हंगामा,पवन सिंह की बीबी को लेकर कह दी ये बात

 खेसारी के बयान से मच गया हंगामा,पवन सिंह की बीबी को लेकर कह दी ये बात
Sharing Is Caring:

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख सामने आ गई है। राज्य में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी। वहीं, चुनाव का परिणाम 14 नवंबर को जारी किया जाएगा। इस चुनाव में राज्य की छपरा सीट भी चर्चा का विषय बन गई है जहां पर 6 नवंबर को चुनाव है। इस सीट पर राजद ने भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव को मैदान में उतारा है। वहीं, दूसरी ओर एक और भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह इस वक्त एनडीए के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में पवन सिंह ने हाल ही में खेसारी लाल यादव पर निशाना साधा था। अब खेसारी ने भी पवन सिंह को जवाब दिया है।पवन सिंह की उन पर की गई टिप्पणी पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसरी लाल यादव कहते हैं, “…वह मेरे बड़े भाई हैं…मेरे बारे में, उन्होंने हाल ही में कहा था, ‘मैं एक पानी पे नहीं रहता’; एक दिन मैंने कहा कि मैं पवन भैया और दिनेश भैया के कारण यहां हूं।

1000619290

अगर मैंने उन्हें अपना आदर्श बनाया है, तो यह उन्हें मेरा ‘कर्मदाता’ या मेरा भगवान नहीं बनाता है। आप बड़े भाई हैं, लेकिन किसी के कार्य ही उन्हें बड़ा बनाते हैं। मैं व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करता। मैं इस पर कैसे प्रतिक्रिया दूं? मैं उनसे कहता हूं- ‘कम से कम एक बीवी के साथ तो रहता हूं।’अपनी ‘मंदिर-अस्पताल’ टिप्पणी पर गायक-अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव कहते हैं, “…मेरे कहने का मतलब यह है कि राम मंदिर बनाना वास्तव में महत्वपूर्ण है, लेकिन क्या अस्पताल बनाना महत्वपूर्ण नहीं है? क्या नौकरियां महत्वपूर्ण नहीं हैं? क्या शिक्षा महत्वपूर्ण नहीं है? क्या हम नौकरियों के लिए ट्रम्प को वोट देंगे? लोगों ने आपको वोट दिया था। आगे बढ़ें और हर जगह मंदिर बनाएं लेकिन क्या मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करेंगे? अगर मंदिर हमारे बच्चों का भविष्य तय करते हैं, तो मैं चाहूंगा कि आप 200 मंदिर बनाएं। दिखाओ कि आपने कितने बच्चों का भविष्य तय किया है…भगवान हमारे दिल और भक्ति में बसते हैं, मंदिरों की तो बस मूर्ति होती है। सिर्फ मंदिर ही क्यों?…ये लोग बदलते रहते हैं। अगर आप उनसे विकास के बारे में पूछोगे तो वे आपको ‘मंदिर-मस्जिद’ या ‘सनातन’ में ले जाएंगे, बकवास करेंगे और आपको वहीं व्यस्त रखेंगे…मैं किसी से नहीं डरता।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post