केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी पर बोला हमला,कहा-पाकिस्तान को कड़ा जबाव दें पीएम मोदी सिर्फ बात करने से नहीं चलेगा काम

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में तीन जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का आज चौथा दिन है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को अपने ट्वीट में कहा कि अनंतनाग कोकेरनाग में आतंकवादी हमले में हमारे तीन जवान शहीद हो गए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से उनके प्रति संवेदना का कोई बयान नहीं आया.संजय सिंह ने कहा कि आर्मी जवानों के शहीद होने के तीन दिन बाद भी वह चुन हैं. जबकि वो पार्टी मुख्यालय में जश्न मना रहे थे, मध्य प्रदेश में रैली कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में पाकिस्तान को कड़ा जवाब देना चाहिए.इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि देश की रक्षा के लिए भारत माता के वीर सपूतों ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया.शहीदों के परिवार की चीख मोदी जी को सुनाई नहीं दे रही वो चुनावी रैली और जश्न मनाने में व्यस्त हैं. उन्होंने संवेदना के एक शब्द हमारे शहीदों के लिए नहीं बोला. लेकिन क्या पत्रकारिता के नाम पर चाटुकारिता करने वाले “बौद्धिक आतंकियों” ने मोदी से कोई सवाल पूछा? एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि आतंकवादी हाथ में हथियार लेकर हिंसा और नफरत फैला रहे हैं. “बौद्धिक आत्नकवादो” हाथ में माइक लेकर हिंसा और नफरत फैला रहे हैं.बता दें कि तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के साथ दो मुठभेड़ों में 3 अफसर और दो जवान शहीद हो गए. आतंकी हमले में शहीद अफसरों में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट और एक जवान शहीद हो गए. दरअसल, अनंतनाग के कोकरानाग में 13 सितंबर को आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर एक सर्च आपरेशन के दौरान गोली चला दी थी. उसके बाद से सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ का आज चौथा दिन है।