केजरीवाल के जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,मिल सकती है जमानत!

 केजरीवाल के जमानत अर्जी पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई,मिल सकती है जमानत!
Sharing Is Caring:

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत मिलेगी या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि सुप्रीम कोर्ट आज उनकी नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्जल भुयान की बेंच मामले की सुनवाई करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को पिछली सुनवाई में केजरीवाल को जमानत देने से इनकार कर दिया था.इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने नियमित जमानत पर सीबीआई को नोटिस भेजा था. दिल्ली के सीएम ने सीबीआई की गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती दी है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने 5 अगस्त को अरविंद केजरीवाल की सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी थी. साथ ही जमानत याचिका के लिए निचली अदालत जाने को कहा था.ईडी केस में अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने उन्हें (अरविंद केजरीवाल) 26 जून को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने 12 अगस्त को दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. ऐसे में आज सबकी निगाहें सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर है।

1000375385 2

यह देखना होगा आज दिल्ली के सीएम को राहत मिलेगी या वो अभी जेल में ही रहेंगे?दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई के केस में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक बढ़ा दी है. स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत पर यह फैसला सुनाया था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाला मामले में पूछताछ के बाद ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था.हालांकि, लोकसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी. अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से 10 मई से 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी. वहीं, इसकी टाइमिंग पूरी होने पर अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को सरेंडर किया था और फिलहाल वह तिहाड़ जेल में बंद हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post