कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर लगाया बड़ा आरोप-कमीशन पाने के लिए दिए जा रहे हैं बड़े-बड़े ठेके

 कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर लगाया बड़ा आरोप-कमीशन पाने के लिए दिए जा रहे हैं बड़े-बड़े ठेके
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य पर बढ़ते कर्ज और सरकार की कमीशनखोरी को लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि कमीशन पाने के लिए कर्ज लेकर बड़े-बड़े ठेके दिए जा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसी तरह के आर्थिक संकट नहीं होने की बात कहे जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने ये बातें कही।कमलनाथ ने कहा, “राज्य सरकार ने कितना कर्ज लिया है वह सबके सामने है। यह पता कर लीजिए कि एक साल में कितने बड़े-बड़े ठेके दिए हैं, जिसमें कितना प्रतिशत एडवांस लिया, कितनी रिश्वत ली, यह कर्ज लेते हैं, बड़े-बड़े ठेके देते हैं, अपना कमीशन बढ़ाने के लिए, इसकी पूरी जानकारी है मेरे पास है।

IMG 20230924 WA0037

“कांग्रेस के दावेदोरों को लेक पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा, “चार हजार लोगों ने दावेदारी की है। सब कहते हैं कि मैं हारने वाला नहीं हूं, मैं जीतूंगा। जिताऊ को प्रत्याशी बनाएंगे। सूची आती रहेगी। कल दिल्ली में भी बैठक है। वैसे भी दावेदार की बहुत जानकारी तो मिल ही जाती है, क्योंकि इंटरनेट का जमाना है।”भाजपा की ओर से चेहरा घोषित नहीं किए जाने को लेकर तंज सकते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “बीजेपी को शर्म आ रही है, शिवराज जी को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं कर रही है। अमित शाह-मोदी आएंगे तो किसके पक्ष में बोलेंगे, पार्टी को लेकर बोलेंगे, लेकिन शिवराज का चेहरा लेकर नहीं बोलेंगे, दुख की बात है।”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post