जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को बताया आंबेडकर विरोधी,कहा-पीएम मोदी के मन में उनके लिए है काफी सम्मान

 जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी को बताया आंबेडकर विरोधी,कहा-पीएम मोदी के मन में उनके लिए है काफी सम्मान
Sharing Is Caring:

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंडिया गठबंधन दलों के नेताओं के उन बयानों पर हमला किया है, जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से माफी की मांग की गई है. जेपी नड्डा ने विपक्षी दलों के विरोध प्रदर्शन की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक की कई फोटो शेयर करके कांग्रेस पार्टी को आंबेडकर विरोधी बताया. उन्होंने संसद में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के जख्मी होने को लेकर भी कांग्रेस के प्रदर्शन पर हमला किया है।बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आंबेडकर राष्ट्रीय राजनीति की नई लहर का केंद्र हैं. राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह के बयान से दोनों सदनों में हंगामा मच गया है. विपक्षी दल अमित शाह से माफी की मांग कर रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं.

1000444213

इसी के साथ उन्होंने कहा कि कल से ही कांग्रेस के नेता जिस तरह का बयान दे रहे हैं और देश को गुमराह करने का काम कर रहे हैं, वह पार्टी के आचरण को उजागर करने वाला है।जेपी नड्डा ने अपनी एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर की, जिसमें पीएम बाबा साहेब की प्रतिमा के आगे नतमस्तक नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है- कल से ही कांग्रेस और उसके संड़े गले सिस्टम को वे सभी लोग उजागर कर रहे हैं जो सत्य, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय में विश्वास करते हैं. और यही वजह है कि डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस की नफरत की भावना को एक्सपोज करने की जरूरत है.जेपी नड्डा ने आगे यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा आंबेडकर के विचारों का अनुसरण करते हैं. उनके विजन को पूरा करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. पीएम मोदी की यह तस्वीर दर्शाती है कि उनके मन में आंबेडकर के लिए कितना सम्मान है।इसी के साथ उन्होंने अपनी एक अन्य पोस्ट में दिल्ली में 26, अलीपुर रोड स्थित भव्य आंबेडकर स्मारक की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने लिखा कि यह स्मारक लोगों को प्रेरणा देता है. यह एनडीए सरकार की देन है. इसे एक प्रतिष्ठित स्थान के रूप में सम्मान मिला. यह तस्वीर अपने आप बोलती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post