पीएम मोदी को जदयू नेता ने कहा-‘थैंक्स’,बिहार में बाढ़ को लेकर मोदी सरकार ने उठाया ये कदम
बिहार में हर साल बाढ़ से करोड़ों-अरबों के साथ-साथ भारी जान-माल की क्षति होती होती है. मानसून शुरू होते ही नेपाल से पानी आकर भारी तबाही मचाता है. वहीं, बिहार में बाढ़ को लेकर केंद्र चिंतित है. इसको लेकर केंद्र ने अब बड़ा कदम उठाया है. केंद्र ने बाढ़ की समस्या से निदान दिलाने के लिए तकनीकि समिति का गठन किया है. इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक्स पर गुरुवार को दी और साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.ललन सिंह ने कहा कि ‘केंद्र की एनडीए सरकार ने बिहार को बाढ़ की समस्या से निदान दिलाने के लिए तकनीकी समिति का गठन किया है. यह समिति डीपीआर तैयार कर बाढ़ की समयस्याओं से निदान दिलाने की दिशा में कार्य करेगी, साथ ही बिहार को बाढ़ की विभीषिका से राहत दिलाने में मदद करेगी।
इसके लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पूरे बिहारवासियों की ओर से धन्यवाद देता हूं.’बता दें कि इस बार केंद्र ने अपने बजट में बिहार के लिए पिटारा खोला था. कॉरिडोर, पर्यटन क्षेत्र, एयरपोर्ट, मेडिकल कालेज, बाढ़ को लेकर खास रणनीति सहित स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी. वहीं, अब बाढ़ को लेकर केंद्र ने पहला उठाया है. केंद्र ने तकनीकि समिति का गठन किया है. ये समिति अब बिहार को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाएगी. इसमें 11 सदस्य बनाए गए हैं. लगभग पूरी तरह से इसमें इंजीनियरों की पूरी टीम है.