अब इंडोनेशिया खरीदेगा भारत की ब्रह्मोस,विश्व में इंडिया का दिखने लगा दम!

 अब इंडोनेशिया खरीदेगा भारत की ब्रह्मोस,विश्व में इंडिया का दिखने लगा दम!
Sharing Is Caring:

भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए संघर्ष के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत हर किसी ने देखी है. यही वजह है कि ह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल की मांग अब दुनिया कर रही है. भारत और इंडोनेशिया ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल सौदे को अंतिम रूप देने के करीब हैं. फिलीपींस से पहले ही भारत की ब्रह्मोस को लेकर डील हो चुकी है. भारत अब ब्रह्मोस के लिए अपना बाजार बढ़ा रहा है.ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों को लेकर इस समय कई देशों के साथ बातचीत चल रही है. रक्षा सूत्रों ने बताया कि वार्ता में लगभग सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है. अब सिर्फ रूसी मंजूरी का इंतजार है, जबकि दोनों देशों के बीच मजबूत होते रक्षा संबंध इस डील को आगे बढ़ा रहे हैं, जिससे क्षेत्रीय सुरक्षा मजबूत होगी.

1000619677

भारत और इंडोनेशिया के बीच ब्रह्मोस मिसाइल को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही है. इस साल जनवरी में एक हाई लेवल मीटिंग में इस मामले पर चर्चा की गई थी, जब इंडोनेशिया के शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व नई दिल्ली में थे.भारत फिलीपींस को मिसाइल बेचने में सक्षम रहा है. इस अनूठी हथियार प्रणाली के लिए बाजार का विस्तार करने की योजना बना रहा है, जिसने इस साल मई में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भी युद्ध में अपनी क्षमता साबित की है. हाल ही में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान सहित वरिष्ठ भारतीय सैन्य नेताओं ने इंडोनेशिया का दौरा किया था.सीडीएस की इंडोनेशिया यात्रा से ही भारत और इंडोनेशिया के बीच बढ़ते रक्षा संबंध सामने आए थे. जनवरी में राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो की भारत की राजकीय यात्रा ने भी भारतीय और इंडोनेशियाई सेना के बीच घनिष्ठ सहयोग का मार्ग प्रशस्त किया.भारत ने कुछ साल पहले फिलीपींस के साथ लगभग 3500 करोड़ रुपये का एक समझौता किया था. इसके तहत मिसाइल और आवश्यक प्रणालियां दी गईं थीं. इस समझौते पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कड़ी नजर रखी जा रही थी. क्योंकि, इसे क्षेत्र में अपने हितों की रक्षा के लिए फिलीपींस द्वारा स्वयं को हथियारबंद करने के एक कदम के रूप में देखा गया था.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post