डिजिटल भुगतान में दुनिया में सबसे आगे पहुंचा भारत-पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज G20 डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रियों की बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम ने भारत के तेजी से होते डिजिटलीकरण की बात कही। पीएम ने कहा कि भारत में 85 करोड़ से अधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं, जो दुनिया में सबसे सस्ती डेटा लागत का आनंद ले रहे हैं। पीएम ने कहा कि हमने शासन को अधिक कुशल, समावेशी, तेज और पारदर्शी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या का दौरा करेंगे. सीएम योगी राम मंदिर आंदोलन की शलाका पुरुष स्वर्गीय रामचंद्र दास की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दिगंबर अखाड़ा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। यह पांच महीनों में उनकी तीसरी यात्रा है। वही आपको बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी होंगे और दोनों दोपहर 12 बजे रायपुर हवाई अड्डे के सामने जैनम मानस भवन में पार्टी कार्यकर्ता के एक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। हुपेंडी ने बताया कि आप के शीर्ष नेतृत्व के दौरे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बातचीत से विधानसभा चुनाव की तैयारी में मजबूत मिलेगी।