एलईडी बल्ब के जमाने में बिहार में एक लालटेन भी है,पीएम मोदी ने लालू पर बोला हमला

 एलईडी बल्ब के जमाने में बिहार में एक लालटेन भी है,पीएम मोदी ने लालू पर बोला हमला
Sharing Is Caring:

एक जून को सातवें और अंतिम चरण में लोकसभा का चुनाव होना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (25 मई) को पटना के बिक्रम में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि संविधान कहता है कि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. बाबा साहेब आंबेडकर कहते थे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा, लेकिन आरजेडी-कांग्रेस एससी-एसटी-ओबीसी का कोटा खत्म करके अपने वोट बैंक को धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहती है.पीएम मोदी ने कहा कि 2024 के इस चुनाव में जब मैंने इन दलों की इस साजिश का पर्दाफाश किया है तो एक के बाद एक इनकी एससी-एसटी-ओबीसी आरक्षण विरोधी करतूतें सामने आ रही हैं. आरजेडी-कांग्रेस ने मिलकर मेरे यादव, कुर्मी, कुशवाहा, तेली, कान्हू, निषाद, पासवान और मेरे मुसहर परिवारों के आरक्षण पर डाका डाल दिया है.प्रधानमंत्री ने कहा, “अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए कांग्रेस ने रातों रात माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन्स से जुड़ा कानून बदल दिया. इसके बाद धड़ा-धड़ हजारों संस्थानों को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन घोषित कर दिया. इन संस्थानों में पहले एडमिशन के दौरान एससी-एसटी-ओबीसी को पूरा आरक्षण मिलता था. आरजेडी-कांग्रेस के चलते आज एससी-एसटी-ओबीसी को माइनॉरिटी इंस्टीट्यूशन में एक फीसद भी आरक्षण नहीं मिलता है.”पीएम ने कहा कि बिहार की इस धरती ने सामाजिक न्याय को लेकर पूरे देश को दिशा दिखाई है. एससी-एसटी-ओबीसी के आरक्षण के अधिकार के लिए बिहार में लंबी लड़ाई लड़ी है, लेकिन आज बिहार के जागरूक लोगों के सामने में दुख और बड़ी पीड़ा के साथ एक कड़वा सच रख रहा हूं. ये इंडी गठबंधन के लोग घोर सांप्रदायिक हैं. घोर जातिवादी हैं. घोर परिवारवादी हैं. ये सबसे पहले अपने परिवार का ही सोचते हैं, बाकी सबको पीछे रखते हैं.सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव पर भी हमला बोला. कहा कि एलईडी बल्ब के जमाने में यहां बिहार में एक लालटेन भी है. एक ऐसी लालटेन जो सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है. बिहार में इस लालटेन ने अंधेरा ही अंधेरा फैलाया है. बता दें कि पटना में सभा के बाद प्रधानमंत्री काराकाट और बक्सर भी जाएंगे. यहां भी सभा को वो संबोधित करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post