तेजस्वी के गाना गाने को लेकर बोले शहनवाज हुसैन,चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा

 तेजस्वी के गाना गाने को लेकर बोले शहनवाज हुसैन,चुनाव के बाद रोना भी शुरू हो जाएगा
Sharing Is Caring:

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए शनिवार (25 मई) तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर हमला होला है. उन्होंने तेजस्वी के गाना गाने को लेकर कहा है कि अच्छा तेजस्वी यादव अब गाना भी गाने लगे हैं. शुरू से गाना गा रहे हैं. आज कल भाषण की जगह पर वह गाना गाने लगे हैं. गाना शुरू हो गया है. चुनाव के बाद उनका रोना भी शुरू हो जाएगा.आरजेडी गाना रोना कर रही है इसका मतलब है कि उनका इस बार खाता भी नहीं खुल पाएगा. पिछली बार जीरो पर थे. इस बार भी जीरो हो जाएंगे. इसलिए भी अब गाना रोना शुरू हो गया है. आपको सिर्फ गाना दिख रहा है कई लोगों को रोना भी दिख रहा है. दरअसल तेजस्वी यादव ने बीते दिनों पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए गाने की लाइन सुनाते हुए कहा था कि ‘टन टनाटन टनटन तारा, बीजेपी हो गई नौ दो ग्यारह’. उन्होंने कहा था कि बीजेपी बहुत जल्दी जा रही है. वहीं जब शाहनवाज हुसैन से पूछा गया कि शशि थरूर कह रहे हैं कि बीजेपी 300 से ज्यादा नहीं कर पाईगी तो उन्होंने कहा कि कांग्रेसी भी मान रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की सरकार बन रही है और हम लोग मान रहे हैं कि इस बार हम लोग 400 के पार जा रहे हैं.’एक सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कांग्रेस की आदत है वोट बैंक के लिए विरोध करने की. हम लोग ट्रिपल तलाक कानून जो लाए थे, उसका भी विरोध किया था कांग्रेस ने. वो वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है. हम लोग यूनिफॉर्म सिविल कोड चाहते हैं. हम लोग बराबर का कानून चाहते हैं. सब के लिए बराबरी चाहते हैं. ओवैसी आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी आ जाएं या कोई आ जाए. 40 में से 40 सीट हम लोग जीतने वाले हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post