PoK भारत का है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे,अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विकास करना कांग्रेस का काम नहीं है, विकास करना भाजपा की आदत है. कांग्रेस के नेता हमें डराते हैं कि PoK की बात मत करिए, पाकिस्तान के पास एटम बम है. मैं आज कांगड़ा की भूमि से कहता हूं – राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं, एटम बम से नहीं डरते. PoK भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे।
Comments