प्रज्वल रेवन्ना मामले में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर बोला हमला-हमें आपके जैसे भाई की ज़रूरत नहीं
भाजपा की सहयोगी पार्टी जद (एस) के लोकसभा सांसद प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े सेक्स टेप विवाद को लेकर विपक्ष लगातार रुप से बीजेपी पर हमालवर हो रहा है। इसी बीच इस मामले में एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी प्रज्वल रेवन्ना के कुकर्मों के बारे में जानते थे और फिर भी उनके लिए प्रचार कर रहे थे। इसके साथ ही ओवैसी ने कहा कि, नरेंद्र मोदी अब महिला सशक्तिकरण की बात कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि वह मुस्लिम महिलाओं के भाई हैं हमें आपके जैसे भाई की जरूरत नहीं है।
Comments