30 अप्रैल को पैरोल पर बाहर आ रहे हैं बाहुबली अनंत सिंह,विधायक पत्नी ने नीतीश को दिया समर्थन तो पति को मिला फायदा!
एके 47, जिंदा कारतूस और हैंड ग्रेनेड मामले में दस साल की सजा काट रहे मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को बड़ी राहत मिली है. सूत्रों की मानें तो 25 अगस्त 2019 से जेल में बंद अनंत सिंह बढ़ती सियासी पारा के बीच जेल से बाहर आ रहे हैं. दरअसल, अनंत सिंह को पैरोल पर बाहर आने की अनुमति मिली है. अब सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गई है कि उनकी पत्नी विधायक नीलम देवी (MLA Neelam Devi) ने आरजेडी से नाता तोड़ा है तो कहीं इसका फायदा तो उनके पति को नहीं मिल रहा है? हालांकि जितनी मुंह उतनी बातें हो रही हैं.अनंत सिंह को 14 जून 2022 को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया था. 21 जून 2022 को दस साल की सजा सुनाई गई थी. सजा होने के बाद अनंत सिंह की विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. फिलहाल इसी सीट से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी उपचुनाव जीतकर आरजेडी से विधायक हैं. अब खबर है कि अनंत सिंह 30 अप्रैल (मंगलवार) को पैरोल पर बाहर आएंगे.बता दें कि नीतीश कुमार ने जब आरजेडी से नाता तोड़ा और एनडीए के साथ वो सरकार बनाने लगे तो नीलम देवी ने भी पाला बदल लिया था. विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के पहले वो जेडीयू के साथ नजर आईं थीं. इसके बाद कहा जा रहा था कि अनंत सिंह और जेडीयू सांसद ललन सिंह के रिश्ते ठीक हो गए हैं. ऐसे में अब मुंगेर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आ रहे हैं तो इसको लेकर भी कई चर्चाएं हो रही हैं.कुछ दिन पहले ही अनंत सिंह की तबीयत बिगड़ी थी. इसके बाद उन्हें पटना के आईजीआईएमएस में भर्ती कराया गया था. मिली जानकारी के मुताबिक अनंत सिंह को 15 दिनों की पैरोल मिली है. यह पैरोल अनंत सिंह को स्वास्थ्य लाभ के लिए मिली है. सियासी जानकारों की मानें तो अनंत सिंह के बाहर आने से जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर से लोकसभा प्रत्याशी ललन सिंह को काफी फायदा मिल सकता है.